Short news in 9 languages

JEE: 10 लाख रैंक वालों को मिलीं NIT में सीटें

जेईई में दस लाख रैंकिंग हासिल वाले छात्रों को भी IIT और NIT में प्रवेश मिल सकता है। जेईई मेन्स में 10,74,213वीं रैंक लाने वाले एक स्टूडेंट को एनआईटी मिजोरम की सिविल ब्रांच में दाखिला मिला है। इसकी मुख्य वजह लाखों स्टूडेंट्स का काउंसलिंग में भाग न लेना है। करीब 11 लाख अभ्यर्थियों ने जेईई मेन्स दिया था। सभी काउंसलिंग के लिए योग्य थे, लेकिन मात्र डेढ़ लाख छात्रों ने ही काउंसलिंग में भाग लिया।

Install Way2News